रुद्रपुर, नवम्बर 8 -- पंतनगर, संवाददाता। हल्दी क्षेत्र में शनिवार शाम ध्वस्तीकरण कार्य के दौरान एक दर्दनाक हादसे में पोकलेन ऑपरेटर की मौत हो गई। युवक मूल रूप से बिहार का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, शनिवार को तराई बीज विकास निगम (टीडीसी) बिल्डिंग का ध्वस्तीकरण कार्य चल रहा था। इसी दौरान लगभग शाम 6:30 बजे अचानक बिल्डिंग की छत गिर गई, जिसकी चपेट में आने से पोकलेन ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गया। साथियों ने तुरंत उसे बाहर निकालकर जिला अस्पताल रुद्रपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 23 वर्षीय सुहेल खान पुत्र मनसफ खान निवासी नरकटिया गंज थाना शिकारपुर, जिला बेतिया बिहार के रूप में हुई है। सूचना पर पंतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी नंदन सिंह राव...