रुद्रपुर, नवम्बर 14 -- सितारगंज, संवाददाता। सितारगंज के प्रह्लाद पल्सिया में ध्वस्तीकरण की जद में आए परिवारों ने कहा कि उन्हें उजाड़ने से पहले पट्टा देकर अन्यत्र बसाया जाए। तब तक वह नहीं हटेंगे। प्रभावित परिवार अपने समर्थकों के साथ रात भर धरने में बैठे रहे। यहां कांग्रेस समेत विभिन्न संगठनों के लोग भी रात भर धरनास्थल पर जमे रहे। प्रह्लाद पल्सिया में राजस्व विभाग ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क और फिश मार्केट बनाने के लिए साल 2022 में करीब 40 एकड़ जमीन मत्स्य विभाग को हस्तांतरित किया था। गुरुवार को मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक संजय छिम्वाल के नेतृत्व में पुलिस, पीएसी, प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने को पह्लाद पल्सिया पहुंची थी। यहां अतिक्रमण की जद में शेष 11 एकड़ जमीन को गुरुवार की सुबह विभा...