सिद्धार्थ, सितम्बर 6 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिले में अब बच्चे जर्जर स्कूल भवनों में नहीं पढ़ेंगे। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया है। बीएसए ने जिले के 319 जर्जर स्कूल भवनों को ध्वस्त करने के आदेश सभी खंड शिक्षाधिकारियों को दिए हैं। जिले में बरसात के मौसम और भवनों की जर्जर हालत को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने सुरक्षा के मद्देनज़र महत्वपूर्ण कदम उठाया है। विभाग की ओर से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के भवन जर्जर हैं, वहां पढ़ने वाले बच्चों की कक्षाएं सुरक्षित भवनों या नजदीकी अन्य विद्यालयों में संचालित कराई जाएं। विभागीय अफसरों का मानना है कि लगातार बारिश के कारण कई स्कूल भवनों की दीवारों व छतों में दरारें आ गई हैं, जिससे बच्चों और स्टाफ की...