नई दिल्ली, जुलाई 28 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तरी पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार में एक परिवार के लोगों ने पड़ोसी के घर पर धावा बोल दिया। दरअसल, आरोपी परिवार का पड़ोसी से संपत्ति विवाद है। इसी बीच आरोपी परिवार के घर पर एमसीडी व पुलिस ने ध्वस्तीकरण संबंधी कार्रवाई के लिए दौरा किया तो आरोपी परिवार को लगा कि पीड़ित परिवार द्वारा एमसीडी व अन्य विभागों में शिकायत दी गई है। इसी शक व विवाद के चलते 15 जुलाई को आरोपियों ने पीड़ित परिवार पर हमला करते हुए उनके घर का मुख्य द्वार व सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया, मारपीट की और चाकू से हमला करने की भी कोशिश की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया और जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित डॉ. विवेक शर्मा अपने माता-पिता के साथ सोनिया विहार दूसरे पुस्ते के पास गली संख्या 2...