गोरखपुर, जुलाई 8 -- गोरखपुर। एचएन सिंह चौराहे से हुमायूंपुर चौक होते हुए सोनाली मार्ग तक प्रस्तावित फोरलेन और टू-लेन सड़क निर्माण को लेकर अंसारी रोड से हुमायूंपुर चौराहे तक मकानों के ध्वस्तीकरण का अवशेष नालों में गिरने से लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। नागरिकों का कहना है कि दिग्विजयनगर कॉलोनी एवं जनप्रिय विहार कॉलोनी रोड पर लगातार जलभराव होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय पार्षद ऋषि मोहन वर्मा ने नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल एवं पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता को समस्या से अवगत कराने हुए निदान की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...