गोंडा, दिसम्बर 23 -- गोंडा। अखण्ड विश्वकर्मा महासंघ के जिलाध्यक्ष जय लाल शर्मा ने डीएम को पत्र देकर अवैध रूप से ध्वस्तीकरण करने की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि तहसील करनैलगंज के ग्राम सभा फरेंदा कानूनगो के शिवराजी अपनी वैध जमीन पर चक्की पॉलिशर लगाकर अपनी जीविका चला रही थी। विपक्षी ने लेखपाल व राजस्व निरीक्षक सहित अन्य अधिकारियों की मिलीभगत से परिसर से कब्जा हटवाकर जबरन सड़क का निर्माण करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्यवाही की जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...