गिरडीह, जून 7 -- भरकट्टा, प्रतिनिधि। भाकपा माले ने बिरनी प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में जागरुकता अभियान चलाया। पार्टी ने राशन कार्डधारियों से ध्वनि प्रचारक यंत्र से अपील कर कहा है कि जून महीने में तीन माह का अनाज दो किस्तों में मिलेगा। पहली राशन की किस्त 1 जून से 15 जून के बीच जून-जुलाई का और 16 से 30 जून के बीच अगस्त का राशन मिलनेवाला है। इस बाबत लोगों को सतर्क करते हुए बताया गया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा सभी डीलरों को अनाज भेजा जा चुका है। बिरनी माले प्रखंड सचिव सह उपप्रमुख शेखर सुमन ने लोगों से सतर्क रहने और जनवितरण प्रणाली दुकानदारों से पूरा अनाज लेने की अपील की है। किसी प्रकार की गड़बड़ी या मनमानी की स्थिति में पार्टी कार्यालय में तुरंत शिकायत करने को कहा गया है। साथ ही पार्टी ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

हिंदी हिन...