बलरामपुर, नवम्बर 9 -- बलरामपुर संवाददाता। जिले में में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के लिए शनिवार से तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। मानक सीमा के विपरीत लगाए गए लाउडस्पीकरों को हटवाने एवं ध्वनि स्तर को नियंत्रित कराने की कार्यवाही की गई। एसपी विकास कुमार ने बताया कि जनपद में पुलिस प्रशासन की ओर से धर्मस्थलों, सार्वजनिक स्थलों एवं निजी प्रतिष्ठानों पर मानक से अधिक ध्वनि स्तर पर संचालित लाउडस्पीकर की ध्वनि कम कराई गई। अभियान के पहले दिन जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से व्यापक निरीक्षण किया गया। चेकिंग के दौरान विभिन्न स्थलों पर लाउडस्पीकरों की ध्वनि मानक के अनुरूप कम कराई गई तथा अधिक से अधिक अनावश्यक लाउडस्पीकर पूर्ण रूप से हटवाए गए।साथ ही आमजन से अपील की गई कि वे लाउडस्पीकर अथवा ध्वनि विस्तारक यंत्रों ...