रांची, सितम्बर 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में ध्वनि प्रदूषण पर रोकथाम की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने इस मामले से संबंधित कई अन्य याचिकाओं को इसके साथ टैग करने का निर्देश देते हुए अगली सुनवाई 17 सितंबर को निर्धारित की है। पिछली सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से अदालत को बताया गया था कि ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में अलग से कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। कंट्रोल रूम में आने वाली ध्वनि प्रदूषण से संबंधित शिकायतों को संबंधित थाने को भेजा जाएगा और कार्रवाई कर इस पर रोक लगाई जाएगी। अदालत को बताया गया था कि ध्वनि प्रदूषण पर रोक के लिए एसओपी बनाई गई है। एसओपी को मंजूरी के लिए संबंधित विभाग में ...