मथुरा, नवम्बर 10 -- शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से मथुरा पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण के विरुद्ध तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया है। जिले भर में चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने मस्जिद-मंदिर आदि स्थलों से 90 लाउडस्पीकर उतरवाये हैं। पुलिस ने आगाह किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसलिये धार्मिक स्थलों से स्वयं मानक विरुद्ध उलाउडस्पीकर बंद करें। प्रदेश भर में ध्वनि प्रदूषण से आमजन को होने वाली परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए ध्वनि प्रदूषण के विरुद्ध तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाने के आदेश दिये थे। इस पर एसएसपी श्लोक कुमार के निर्देशन में रविवार से जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके तहत पुलिस ने कोतवाली, गोविंद नगर, कोसीकलां, छाता, फरह, राया, महावन, सुरीर, शेरगढ़, ...