सहारनपुर, अप्रैल 11 -- पवित्र ककराली सरोवर किनारें स्थित श्री बालाजी धाम में महंत सुशील शर्मा ने धर्मध्वजा पूजन किया। श्री बालाजी धाम संकट मोचन सेवा समिति के तत्वावधान में निकलने वाली ध्वज मंगलयात्रा के लिए जिलाध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग राकेश आर्य ने ज्योति प्रज्जवलित की। पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रधान संघ संजय कम्हेड़ा ने नारियल फोड़कर और हरी झंडी दिखाकर यात्रा शरू कराई। पूजन कार्य पंडित रोहित शर्मा ने संपन्न कराया। ध्वजयात्रा नगर के विभिन्न मोहल्लों और मार्गों से होती हुई पुष्पवर्षा व जलपान के बीच वापस धाम पहुंचकर संपन्न हुई। मोहल्ला गुलाम औलिया में मुस्लिम समाज के युवाओं व महिलाओं बीच ने पुष्पवर्षा के ध्वज मंगलयात्रा व संचालक महंत सुशील शर्मा का स्वागत किया। स्वागत करने वालों में फहीम, सलीम, सुहैल आदि रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...