सोनभद्र, नवम्बर 7 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी सिंगरौली ने शुक्रवार को 51वाँ स्थापना दिवस समारोह मनाया। समारोह की शुरुआत प्रातः वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम से हुई, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों, परिवार जनों, वनिता समाज, सीआईएसएफ एवं संविदा कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रशासनिक भवन पार्क में आयोजित कार्यक्रम में संदीप नायक, कार्यकारी निदेशक द्वारा एनटीपीसी ध्वज फहरा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। राष्ट्रीय गीत "वन्दे मातरम्" का सामूहिक गायन किया गया। सेवाभवन पार्क में केक काटने एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाने के साथ समारोह का औपचारिक उद्घाटन हुआ। श्री नायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली एनटीपीसी की गौरवशाली परंपरा का आधारस्तंभ है। यह विद्युत उत्पादन का केंद्र नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण का प्रेरक स्रोत है। ऊर्जा क्षेत्र में ...