शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर रविवार को रिज़र्व पुलिस लाइन में एक भव्य और अनुशासित समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी राजेश द्विवेदी ने एस ग्रामीण दीक्षा भंवरे अरुण व सीओ लाइन के साथ पुलिस ध्वज फहराकर किया और ध्वज को सलामी दी गई।इस अवसर पर एसपी ने कहा कि पुलिस ध्वज साहस, निष्ठा और जनता की सेवा के लिए प्रेरणा देता है। उन्होंने पुलिस बल की कर्तव्यपरायणता, अनुशासन और समर्पण की भावना पर जोर देते हुए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को जनसुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की प्रेरणा दी।समारोह में प्रतिसार निरीक्षक, प्रशिक्षण प्राप्त महिला आरक्षी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने पुलिस ध्वज का प्रतीक अपनी वर्दी पर लगाकर एकता और शौर्य का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने राष्ट्र और प्रदेश की स...