पीलीभीत, नवम्बर 24 -- पीलीभीत। रविवार को पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने रिज़र्व पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर पुलिस बल की गौरवशाली परंपरा को सलामी दी। इस दौरान उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक का संदेश पढ़कर सुनाया गया। साथ ही कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन कर पुलिस ध्वज की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात विधि भूषण मौर्या, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु गायत्री यादव, प्रतिसार निरीक्षक संतोष कुमार राघव एवं सभी शाखा प्रभारी तथा पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...