रुद्रपुर, सितम्बर 6 -- खटीमा। श्री रामलीला पात्र परिषद द्वारा रामलीला ग्राउंड में ध्वज पूजन के साथ रामलीला मंच का विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया गया। पंडित संतोष शास्त्री ने रामलीला पात्र परिषद कार्यकर्ताओं के साथ शिव मंदिर खटीमा में हनुमानजी एवं ब्रह्मदेव का पूजन किया एवं ध्वज चढ़ाकर मंच पूजन कर रामलीला के आयोजन की तैयारियां शुरू की गई। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि आगामी 21 सितंबर से रामलीला मैदान में रामलीला मंचन का शुभारंभ किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...