मुजफ्फरपुर, फरवरी 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। देश की आजादी और विकास में ध्वजा बाबू के योगदान को आने वाली पीढ़ी को बताने की जरूरत है। उनके योगदान के कभी भुलाया नहीं जा सकता हैं। ये बातें ध्वजा प्रसाद साहू की 38 वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को श्री नवयुवक समिति ट्रस्ट में आयोजित श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कही। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. दिनेश चंद राय ने कहा कि मेरा जन्म भी इस मुजफ्फरपुर की महान धरती पर हुआ, जहां ध्वजा बाबू जैसे महान देशभक्त पैदा हुए। पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि ध्वजा बाबू की एक मूर्ति जल्द ही औराई में लगवाई जाएगी। जिला परिषद जमीन उपलब्ध करवाए तो उसमें आदमकद प्रतिमा एवं भवन निर्माण को विधायक निधि से 15 लाख दूंगा। विधान परिषद सदस्य वंशीधर बृजवासी ने ध्वजा बाबू को इतिहास में उचित स्थान न म...