अयोध्या, नवम्बर 25 -- अयोध्या,संवाददाता। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वर्ण शिखर ध्वजारोहण समारोह के कुछ घंटे के बाद ही आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन बहाल कर दिया गया। देखते- देखते देर शाम होने तक एक लाख से अधिक राम भक्तों ने दर्शन कर लिया। सुरक्षा अधिकारी ने भीड़ खत्म होने तक दर्शन चलायमान रखने की बात कही है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आयोजन के कारण 25 की शाम तक आम श्रद्धालुओं को दर्शन न कराने की बात कही थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,आरएसएस पर प्रमुख मोहन भागवत और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जाते ही सुरक्षा में ढील दे दी गई और श्रद्धालुओं को जमावड़ा राम जन्मभूमि प्रवेश मार्ग के सामने होने लगा। भीड़ बढ़ती देख रेड जोन के सुरक्षा अधिकारियों ने निर्णय लिया और तीन बजे से दर्शन मार्ग को खो...