लखनऊ, नवम्बर 24 -- रहीमाबाद। अयोध्या धाम में श्री रामलला मंदिर में आयोजित होने वाले ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित माल, मलिहाबाद, काकोरी व रहीमाबाद क्षेत्र के लोगों का एक दल सोमवार को अयोध्या के लिए रवाना हुआ। आमंत्रित लोगों में समाज के हर वर्ग और जातियों के लोग शामिल हैं। रहीमाबाद स्थित विश्व हिंदू परिषद लखनऊ ग्रामीण के जिला कार्यालय पर आमंत्रित श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं को बस के माध्यम से अयोध्या धाम के रवाना ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने के लिए रवाना किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...