रामपुर, नवम्बर 25 -- अयोध्या में बने भव्य राममंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराकर ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह होगा। इसको लेकर रामपुर में भी माहौल राममय हो रहा है। मंदिरों के आसपास पास सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही मंदिरों में सजावट की जा रही है। मंदिरों में दीपोत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में राममंदिर आंदोलन में शामिल रहे कारसेवक अपने संघर्ष को याद कर रहे हैं। राममंदिर आंदोलन में शामिल रहे कार सेवक बताते हैं कि राममंदिर आंदोलन की शुरुआत मुरादाबाद से की गई थी। इसके बाद बरेली में कार्यक्रम हुआ था और फिर दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इन सभी आंदोलन में जिले से भारी संख्या में कारसेवक शामिल हुए थे। यहां के कई कारसेवकों को जेल तक जाना पड़ा था। मगर पिछले साल राममंदिर बनने के बाद रामोत्सव मनाया गया था। मंगलवार को एक बार फिर रामोत्सव मन...