औरैया, नवम्बर 24 -- विश्व हिंदू परिषद अजीतमल औरैया द्वारा श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में आयोजित होने वाले भव्य ध्वजारोहण समारोह में सम्मिलित होने के लिए यात्रियों का जत्था सोमवार को विधिवत रूप से अयोध्या के लिए रवाना किया गया। जहां प्रखंड अध्यक्ष विहिप डॉ. जीपी राजपूत ने बस को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या धाम के लिए रवाना किया। बस के प्रस्थान करते ही पूरा वातावरण जय श्री राम के मंगलमय जयघोष से गूंज उठा। यात्रियों के उत्साह, उमंग और भक्ति से ओत-प्रोत माहौल ने कार्यक्रम को और भी गरिमामयी बना दिया। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों और नगर के लोगों ने कहा कि ध्वजारोहण समारोह में शामिल होना सौभाग्य की बात है और अयोध्या धाम से लौटने पर यह यात्रा आध्यात्मिक ऊर्जा और धार्मिक प्रेरणा प्रदान करेगी। विदाई समारोह में मुख्य रूप से जिला मंत्री शिव महेश दुबे, प्...