अयोध्या, नवम्बर 10 -- - नगर निगम ने सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाई चलाया जाएगा सफाई का अभियान अयोध्या,संवाददाता। ध्वजारोहण समारोह के पहले रामनगरी को स्वच्छ और सुंदर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। बीते प्राणप्रतिष्ठा के आयोजन की तरह कार्ययोजना का खाका खींचा गया है। प्राथमिकता पर जालपा चौराहा से लेकर सरयू तट ,भक्ति पथ ,धर्मपथ सहित मुख्य मार्ग से सटे संपर्क मार्गो को रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छता को प्राथमिकता देते रहे हैं। एक बार फिर उनका आगमन 25 तारीख को है। जिसमें एक हजार से अधिक विशिष्ट अतिथियों का आगमन प्रस्तावित है। सफाई में भी नगर टॉप पर दिखाने की कवायद शुरू हो गई है। किसी भी मार्ग पर लोगों को कूड़े का एक कतरा न दिखाई दे विभाग की यह कोशिश होगी। इसके लिए जिले के अन्य क्षेत्र से भी कर्मचारियों को बुला कर सफाई अभियान में ...