अयोध्या, नवम्बर 12 -- अयोध्या। राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां तेज हो गयी है। यहां आमंत्रित अतिथियों के साथ अन्य व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए अलग-अलग विभागों से करीब एक हजार स्वयंसेवकों को आमंत्रित किया गया है। इन्हें पूरी व्यवस्था की कमान सौंपी जाएगी। यहां पर उन्हीं स्वयंसेवकों को आमंत्रित किया गया है जो कि भूमि पूजन एवं प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में व्यवस्था की देखभाल कर चुके हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से आमंत्रित अतिथियों के अलावा व्यवस्था की कमान संभालने वाले सभी स्वयंसेवकों के लिए भी अलग-अलग स्थानों पर आवास-भोजन की व्यवस्था की गयी है। इन कार्यकर्ताओं व स्वयंसेवकों के लिए तीर्थ क्षेत्र पुरम व कारसेवक पुरम एवं रामकोट सहित छह स्थानों पर भोजनालय भी शुरू किया जाएगा। उधर जानकारी दी गई है कि तीर्थ क्षेत्र पुरम पुनः श...