अयोध्या, नवम्बर 18 -- अयोध्या, संवाददाता। राममंदिर में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में कई बड़े वीवीआईपी शामिल होंगे। जिनकी स्वास्थ्य सम्बंधी दिक्कतों की आशंकाओं को देखते हुए विभाग ने तैयारी की है। श्रीराम चिकित्सालय में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए टेनेक्टेप्लेस इंजेक्शन रिजर्व में रखा जाएगा। फिरहाल अस्पताल में पांच इंजेक्शन रिजर्व में रखे गये है। इसकी संख्या बढ़ाकर दस करने के लिए सीएमएस ने निर्देश दिया है। हार्ट अटैक आने पर मरीज को टेनेक्टेप्सेस इंजेक्शन लगाया जाता है। इस इंजेक्शन की कीमत करीब पचास हजार रुपये बताई जाती है। इंजेक्शन लगाने के बाद मरीज की ब्लड क्लाटिंग दूर हो जाती है। यह पूरी प्रक्रिया राममनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ के विशेषज्ञ चिकित्सको की देखरेख में होता है। व्हाट्सएप के माध्यम से वहां के चिकित्सको के सम्पर्क में यहां का...