सुल्तानपुर, नवम्बर 25 -- सुलतानपुर, संवाददाता पड़ोसी जनपद अयोध्या के साथ ही भगवान राम के पुत्र कुश की नगरी कुशभवनपुर (सुलतानपुर) में राम मंदिर में ध्वजरोहण को लेकर खासा उत्साह देखा गया। यहां से भी समारोह में शामिल होने के लिए एक दल अयोध्या रवाना हुआ। अयोध्या के राजवंश का ध्वज राम मंदिर में त्रेतायुग के बाद पहली बार फहराया गया। ध्वजारोहण के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पहुंचे। ध्वजारोहण के बाद ही भगवान राम की जन्मभूमि पर मंदिर का काम भी पूर्ण हुआ। अब रामजन्मभूमि मंदिर भूतल में राम मंदिर, प्रथम तल में राम दरबार, परकोटा में छह मंदिर, उत्तर पश्चिम में देवी दुर्गा, उत्तर मध्य में मां अन्नपूर्णा, उत्तर पूर्व में गणपति, दक्षिण पूर्व में भगवान सूर्यदेव, दक्षिण मध्य में हनुमान जी व दक्षिण पश्चिम में शिव जी को विराजित किया गया है। जिसका...