अयोध्या, नवम्बर 25 -- अयोध्या, संवाददाता। ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री व अन्य वीवीआईपी के आगमन को लेकर श्रीरामचिकित्सालय को अलर्ट पर रखा गया था। सुबह सात बजे तक सभी डाक्टर अस्पताल में पहुंच गये। जिला अस्पताल में यातायात बंदिशों का असर हुआ। यहां 250 मरीजों ने पंजीकरण कराया। सामान्य दिनों में करीब 900 पंजीकरण यहां होते है। श्रीराम चिकित्सालय के सीएमएस डा. वीके वर्मा ने बताया कि वह सुबह साढ़े छह बजे अस्पताल पहुंच गये थे। साढ़े सात बजे तक अस्पताल में सभी चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी। सभी व्यवस्थाओं को अलर्ट पर रखा गया था। इसकी लगातार मानीटरिंग भी की जाती रही। उन्होंने बताया कि सुबह से लेकर शाम छह बजे तक अस्पताल के सभी चिकित्सक व स्टाफ मौजूद रहे। बंदिशों के कारण ओपीडी की संख्या काफी कम रही। करीब बीस मरीजों ने पंजी...