फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 4 -- संकिसा, संवाददाता। मंगलवार को बौद्ध तीर्थ स्थली संकिसा में एक बार फिर उत्सव जैसा माहौल था। ध्वजारोहण के साथ ही दो दिवसीय कार्तिक कौमुदी बुद्ध महोत्सव से छटा खिल उठी। भगवान बुद्ध के स्वर्गावतरण समारोह का बौद्ध भिक्षु शीलरत्न ने ध्वजारोहण कर शुरुआत की। विधायक सुशील शाक्य ने भगवान बुद्ध की मूर्ति पर मोमबत्ती, अगरबत्ती लगाकर महोत्सव का उद्घाटन किया। महोत्सव में बड़ी संख्या में अनुयायी शामिल हुए। बुधवार को सुबह 10 बजे पूजा, वंदना, इसके बाद महिला सम्मेलन, दोपहर में धम्म सभा व शाम को धम्म यात्रा बौद्ध स्तूप पर जाएगी। जहां पूजा वंदना का कार्यक्रम होगा। विधायक ने कहा कि संकिसा को हमारे पूर्वजों ने जो कि बौद्ध धर्मी थे, दान दिया था इसलिए पहले हम लोग संकिसा का पानी भी नही पीते थे। ऐसी परंपरा थी कि सभी बौद्ध कार्यक्रम इस...