बोकारो, अगस्त 21 -- बुधवार से सेक्टर 5 स्थित श्री अयप्पा मंदिर में ध्वजारोहण के साथ वार्षिक उत्सव का शुभारंभ हुआ। केरल अय्यप्पा स्वामी मुख्य मंदिर शबरीमला से पहुंचे पुजारियों ने विधिवत पूजा की शुरुआत की। इससे पहले सुबह को महागणपति होमम, उषा पूजा व कलश पूजा की गई। जबकि शाम को दीप स्तंभ प्रज्वलन के बाद ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान पूरे मंदिर परिसर में उत्सव सा महौल रहा। श्री अयप्पा मंदिर दीप व आकर्षक रोशनी से नहाया हुआ था। पारंपरिक वाद्ययंत्र से भक्तिमय महौल में श्रद्धालु श्री अध्यप्पा भगवान के नारे लगा रहे थे। पूजा महेश मोहनरू कन्ठरू के मार्गदर्शन पर डॉ जयकृष्णन तान्त्रिवर्य, दिलीप नम्पूतिरि,उल्लास नम्पूतिरि कराएंगे। साथ में मंदिर के पुजारी मनोज नम्पूतिरि, गोपी कृष्णा भट्ट व वासुदेवन नम्पूतिरिप्पाड भी शामिल होंगे। आयोजन में मुख्य रूप से अय...