कमलाकान्त सुन्दरम, नवम्बर 23 -- अयोध्या राम मंदिर पर ध्वजारोहण के लिए आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अयोध्या अभिनंदन करेगी। इस अभिनंदन में पांच सौ सालों के संघर्ष की निर्णायक परिणति की खुशी तो झलक ही रही है। साथ में बिहार विधानसभा चुनाव का विजयोत्सव भी सम्मिलित हैं। यही कारण है कि प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की तुलना में ध्वजारोहण समारोह की छटा ही अलग है। राम मंदिर के शिखर पर लेजर लाइटों व प्रोजेक्शन मैपिंग के जरिए प्रदर्शित भी किया जाएगा, जब भगवान राम व मां सीता एक दूसरे को जयमाल पहनाते दिखेंगे। इन लेजर लाइटों का शुक्रवार की रात्रि में ट्रायल किया गया और शनिवार को भी यह ट्रायल देर रात में किया जाएगा। बताया गया कि प्रोजेक्शन मैपिंग एक ऐसी तकनीक है जो इमारतों, वस्तुओं या प्राकृतिक परिदृश्यों जैसी अनियमित सतहों पर वीडियो और प्रकाश को प्रक्...