संवाददाता, सितम्बर 27 -- यूपी के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में दूसरे दिन 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और सुरक्षा अधिकारियों के साथ गहन मंत्रणा की गई। जिसमें निष्कर्ष निकला कि कुल मिलाकर आठ से दस हजार लोगों की मौजूदगी के बीच यह कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाएगा। जिसमें प्रमुख रूप से अयोध्या जिले से सटे जनपदों में रहने वाले श्रद्धालुओं को प्राथमिकता दी जाएगी। बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने पत्रकारों को दी। नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए लगभग 8,000 लोगों की अतिथि सूची तैयार की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रस्ट द्वारा चुनी गई तिथि अयोध्या में राम विवाह के वार्षिक उत्सव के साथ मेल खाती है। विवा...