अयोध्या, नवम्बर 16 -- अयोध्या संवाददाता। राममंदिर के शिखर पर प्रस्तावित पांच दिवसीय ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पुलिस अधिकारियों की टीम सड़क पर उतर गई है। मुख्य कार्यक्रम स्थल समेत आयोजन से जुड़े अन्य स्थलों की सुरक्षा और व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए अधिकारियों की टीम स्थलीय जायजा लेकर रणनीति को पुख्ता बनाने में जुटी है। वहीं पीएम समेत अन्य विशिष्ट जनों के सुरक्षित आगमन और प्रस्थान को लेकर तैयार रणनीति की लगातार समीक्षा की जा रही है। साथ ही जिला पुलिस ने अतिक्रमण और जाम से निपटने के लिए चरणबद्ध अभियान शुरू किया है। इसी माह 21 नवंबर से राममंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर पांच दिवसीय अनुष्ठान का शुभारंभ होना है। ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विशिष्ट जनों का आगमन ह...