अयोध्या, नवम्बर 27 -- - योगी आदित्यनाथ में पाइप लाइन में पड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारने के दिये निर्देश अयोध्या, संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद स्वर्ण शिखर ध्वजारोहण आयोजन के संपन्न होने के दूसरे दिन से ही विकास की योजनाओं ने गति पकड़ ली है। माना जा रहा है कि विधान सभा चुनाव के पहले पाइप लाइन में पड़ी विकास की योजनाओं को मूर्त रूप देने को कहा गया है। क्योंकि इस बार भी चुनाव में एक बार फिर मोदी की रैली होने के संकेत मिलने लगे हैं। कहा जाता है कि प्रधानमंत्री के शब्दों में आने वाले कई वर्षों का विजन होता हैं। प्राण प्रतिष्ठा आयोजन पर उन्होंने कहा था कि मंदिर निर्माण अयोध्या के 84 कोस का क्षेत्रफल बदलेगा जो दिखने लगा है। विकास के साथ व्यापार भी कई गुना बढ़ा जो कम समय मे उपलब्धि है। अब ध्वजारोहण आयोजन पर उन्होंने अयोध्या...