अयोध्या, नवम्बर 18 -- अयोध्या, संवाददाता। 25 नवम्बर को श्रीराम जन्मभूमि पर तैयार राममंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी द्वारा ध्वजारोहण किया जाना है। प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर नगर निगम ने वृहद कार्ययोजना बनायी है। पीएम के वास्ते रामनगरी के सभी प्रमुख रास्तों को फूल मालाओं से सजाया जाएगा। सार्वजनिक स्थलों पर रंगाई पुताई करायी जाएगी। चित्रात्मक पेंटिंग करायी जायेगी। साफ सफाई का कार्य शुरू हो चुका है। नगर आयुक्त जयेन्द्र कुमार ने 'हिन्दुस्तान' से मंगलवार को एक विशेष मुलाकात में बताया कि ध्वजारोहण के मद्देनजर प्राण प्रतिष्ठा की ही भांति तैयारी की जा रही है। नयाघाट से आरती घाट पर अस्थायी चेंजिंग रूम में दरवाजा स्टील प्लेटफार्म व अन्य मरम्मत कार्य होगा। नयाघाट से आरती घाट तक स्थायी चेंजिंग रूम की फर्श व दीवा...