कोडरमा, फरवरी 26 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । महाशिवरात्री महोत्सव को लेकर ध्वाजाधारी धाम आश्रम में दो दिनी मेला में विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त किया है। इसके लिए दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है। जिले के वरीय पदाधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था पर अपनी नजर बनाए रखेंगे। मुख्य मार्ग से बड़े वाहनों का रूट में फेर बदल करते हुए बजरंगबली मंदिर चौक से लोकाई होते हुए वाहन का परिचालन किया जाएगा। जबकि ध्वजाधारी आश्रम के पहले समाहरणालय परिसर में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कोई भी वाहनों को समाहरणालय परिसर के बाद आगे जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। स्वास्थ्य सुविधा के लिए भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ध्वजाधारी आश्रम में सक्रिय रहेगी। मेला...