बुलंदशहर, सितम्बर 7 -- 48वीं यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में नगर के यमुनापुरम निवासी डॉ. बीबी यादव के पुत्र ध्रुव यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। साथ ही उन्होंने नेशनल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। इसको लेकर परिजनों में हर्ष का माहौल है। नगर के यमुनापुरम कॉलोनी निवासी डॉ. बीबी यादव ने बताया कि जयपुर में 48वी यूपी स्टेट (एयर/स्मॉल बोर) शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उनके पुत्र ध्रुव यादव ने 50मीटर प्रोनमैन में 600 में से 577 का स्कोर अर्जित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि प्रतिभा के धनी ध्रुव यादव ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई किया है। इसके अलावा भी ध्रुव पूर्व में कई मेडल जीत चुके हैं। बुलंदशहर के अलावा वह दिल्ली के करणी सेना शूटिंग रेंज में ...