नई दिल्ली, मार्च 21 -- India vs England पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में 7 मार्च से खेला गया था। मैच के पहले दिन लंच ब्रेक से ठीक पहले कुछ ऐसा हुआ, जिसकी खूब चर्चा हुई। इंग्लैंड ने मैच के पहले दिन लंच ब्रेक से ठीक पहले ओली पोप का विकेट गंवाया था। ओली पोप ने कुलदीप यादव की गेंद पर बाहर निकलकर खेलने की कोशिश की और इस दौरान विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने स्टंपिंग कर भारत को विकेट दिलाया। इस बॉल से ठीक पहले आवाज आई थी कि ये अगली गेंद पर बाहर निकलेगा और ऐसा ही हुआ और पोप के रूप में इंग्लैंड को दूसरा झटका लग गया था। इसके बाद से ऐसी खबरें आई कि ध्रुव जुरेल की सूझबूझ से भारत को यह विकेट मिला। इस स्टंपिंग का पूरा क्रेडिट जुरेल को ही दिया गया, हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने इस राज से पर्दा उठाया है कि इस पूरी स्टंपिंग में मास्टर माइंड क...