नई दिल्ली, जुलाई 13 -- भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत मैच के पहले दिन चोटिल हो गए थे। उन्होंने जसप्रीत बुमराह की एक वाइड गेंद को रोकने की कोशिश की थी लेकिन बाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई। ऐसे में पंत की जगह सब्सीट्यूट ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई। वह शनिवार को चौथे दिन भी यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। जुरेल की मेहनत देख पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को 'तरस' आया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में पंत को मैच फीस बांटने की सलाह दी है। आईसीसी के नियमों के अनुसार, कोई भी सब्स्टीट्यूट सिर्फ गंभीर चोट लगने की स्थिति में ही अंपायर की इजाजत से विकेटकीपिंग कर सकता है। हालांकि, सब्स्टीट्यूट विकेटकीपिंग तो कर सकता है...