नई दिल्ली, अगस्त 28 -- भारतीय घरेलू सीजन की शुरुआत दलीप ट्रॉफी के साथ हो गई है। आज टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। हालांकि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा रहे शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल और अभिमन्यु ईश्वरन पहले मैच का हिस्सा नहीं है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार ये तीनों खिलाड़ी 100 प्रतिशत फिट नहीं है जिस वजह से उनका चयन प्लेइंग XI में नहीं हुआ है। शुभमन गिल एक हफ्ता पहले बीमार पड़ गए थे, वहीं सेंट्रल जोन के कप्तान जुरेल को मैच से पहले ग्रोइन इंजरी का सामना करना पड़ा। यह भी पढ़ें- SKY से लेकर युवी तक.T20I में मिडिल ओवर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय वहीं इंग्लैंड दौरे पर बेंच गर्म करने वाले ईश्वरन मैच शुरू बीमार पड़ गए। उन्हें चोटिल ईशान किशन की गैरमौजूदगी में ईस्ट जोन का कप्तान बनाया गया था। बीसीसीआई के...