हरिद्वार, अक्टूबर 2 -- दशहरा पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल परिसर सजनपुर पीली में नर्सिंग कॉलेज की भूमि का पूजन किया। उन्होंने कहा कि नर्सिंग कॉलेज की स्थापना से श्यामपुर और पूरे जनपद के युवाओं, विशेषकर बेटियों को शिक्षा और रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि ट्रस्ट के कॉलेज और अस्पताल के विकास में वे हरसंभव सहयोग देंगे। संस्थापक बालक दास महाराज ने कहा कि यह कॉलेज समाज सेवा और जरूरतमंदों के कल्याण का माध्यम बनेगा। उन्होंने ट्रस्ट की ओर से सामाजिक और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार का संकल्प दोहराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...