संतकबीरनगर, मई 13 -- पौली, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र पौली के ककरहा गांव में अयोजित श्रीमद्भागवत कथा में अवध धाम से पधारे आचार्य उपेन्द्र पराशर ने ध्रुव चरित्र की कथा सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा व्यास ने बताया कि भागवत कथा सुनने से व्यक्ति के आध्यात्मिक विकास के साथ भगवान के प्रति गहरी आस्था बढ़ती है। उन्होंने सती प्रसंग का वर्णन करते हुए बताया कि किसी भी स्थान पर बिना निमंत्रण जाने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि जहां आप जा रहे हैं वहां आपका, अपने इष्ट या अपने गुरु का अपमान हो तो नहीं हो रहा है। यदि ऐसा होने की आशंका हो तो उस स्थान पर जाना नहीं चाहिए। ध्रुव चरित्र की कथा सुनाते हुए कहा कि ध्रुव की सौतेली मां सुरुचि के अपमानित करने पर भी उनकी मां सुनीति ने धैर्य नहीं खोया जिससे एक बहुत बड़ा संकट टल गया। परिव...