मुरादाबाद, सितम्बर 12 -- रेलवे पावर हाउस हरथला स्थित शिव मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण में कथा व्यास आचार्य प्रवीण शास्त्री ने कुरू वंश, भक्त ध्रुव प्रसंग और भगवान कपिल अवतार का वर्णन किया। ध्रुव की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान विष्णु ने दर्शन दिया। पूजन सतीन उनियाल के निर्देशन में राम स्वरूप उनियाल एवं धर्मानंद उनियाल ने कराया। मुख्य यजमान डा. नितिन वत्रा, मधुलिका वत्रा एवं मनीष शर्मा रहे। राकेश शर्मा, शमशेर मदनानी, शिव प्रसाद, विकास ममगाई, मनोहर लाल रतूड़ी, रामावतार वर्मा, बंटी, संजय, मंजू, सुमित्रा, अनीता बसंल, अनीता गोयल, कलावती देवी, सुमन सिंह, यशोदा, गीता ठाकुर व्यवस्था में रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...