लखनऊ, फरवरी 25 -- लखनऊ, संवाददाता। मैन ऑफ द मैच राजदीप सिंह के धमाकेदार खेल की बदौलत ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने करीम चिश्ती मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में केवाई स्पोर्ट्स क्लब को 74 रनों से हरा दिया। डीएवी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने 30 ओवर में आठ विकेट खोकर 199 रनों का स्कोर खड़ा किया। उद्योत तिवारी ने 34 और सौरभ पटेल ने 28 रनों की पारी खेली। राजदीप सिंह ने 19 रनों का योगदान किया। केवाई क्लब की ओर से अजीत वर्मा ने तीन, आलोक सिंह और शुभांकर दो-दो विकेट लिए। जवाब में केवाई स्पोर्ट्स की टीम 24.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी। आदर्श यादव ने 24 रन बनाए। ध्रुव अकादमी की ओर से राजदीप सिंह ने तीन विकेट लिए। अंश यादव, कृष्णा चावला और प्रणव सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए।

हिंदी ...