पूर्णिया, फरवरी 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के ध्रुव उद्यान में 1.71 करोड़ रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया गया है। यहां सौंदर्यीकरण के साथ-साथ कई अत्याधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे। एक साल के अंदर काम पूरा करने को लेकर तैयारियां तेज कर दी गईहै। वन प्रमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन वन कर्मियों के साथ लगातार कार्य की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं। ध्रुव उद्यान आकर्षण का केन्द्र बनाने के लिए कई कार्य योजना तैयार किए गए है। उद्यान में बच्चों के साथ बुजुर्गो के लिए भी सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। अब बुजुर्गो को भी वोटिंग का लुत्फ मिलेगा। लोग वोटिंग का आनन्द अच्छी तरीके से उठाएं इसके लिए विशेष ध्यान रखा जा रहा है। यहां वोटिंग की सुविधा उपलब्ध होते ही यह पर्यटन का केन्द्र बन कर उभरेगा। वहीं अत्याधुनिक ओ...