प्रयागराज, नवम्बर 19 -- इलाहाबाद डिग्री कॉलेज कीडगंज परिसर में बुधवार को भूगोल विभाग की ओर से विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता इलाहाबाद विश्ववि‌द्यालय भूगोल विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. अनुपम पांडेय ने 'पिघलते ध्रुवीय हिमशिखर वैश्विक पर्यावरणीय चेतना का जागरण' विषय पर व्याख्यान में स्पष्ट किया कि आर्कटिक क्षेत्र विशेष रूप से क्यों अधिक संवेदनशील है। उन्होंने अपने व्याख्यान में जलवायु परिवर्तन के फलस्वरूप ध्रुवीय हिमखंडों व स्थलीय-जलीय पारिस्थितिक तंत्रों पर पड़ रहे प्रभावों पर चर्चा की। साथ ही इस परिघटना के वैश्विक सामाजिक-आर्थिक पर्यावरणीय व भूराजनैतिक प्रभावों की व्याख्या करते हुए कहा कि ध्रुवीय हिमखंडों को बचाने की आवश्यकता है। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. अतुल कुमार सिंह ने किया। संचालन डॉ. अंकुर श्रीवास्तव व धन्यवाद ज्ञापन प...