भागलपुर, सितम्बर 24 -- ध्रुवगंज नई दुर्गा मंदिर में चल रहे नौ दिवसीय श्रीराम कथा के दूसरे दिन से ही श्रोताओं की भीड़ उमड़ने लगी है। कथाव्यास आचार्य मांगन जी महाराज ने भक्तजनों को अपने गूढ़ प्रवचन से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम केवल एक ऐतिहासिक पुरुष नहीं, बल्कि मर्यादा, धर्म और आदर्श जीवन के परम प्रतीक हैं। कथा के माध्यम से उन्होंने यह संदेश दिया कि श्रीरामचरितमानस हमें संयम, सदाचार और लोक कल्याण की प्रेरणा देता है। वहीं, संत श्री कन्हैया जी महाराज की कथा प्रस्तुति भी अत्यंत आकर्षक रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...