लखनऊ, फरवरी 18 -- लखनऊ, संवाददाता। करीम चिश्ती मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रीक्वार्टर फाइनल मुकाबलों में ध्रुव अकादमी, द्रोण अकादमी, स्पोर्ट्स कॉलेज और द क्रिएटर्स क्लब ने अपने मुकाबले जीत कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। मैन ऑफ द मैच प्रणव सिंह की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने अभिजीत सिन्हा क्रिकेट अकादमी को आठ विकेट से हरा दिया। सिंड्रा मैदान पर खेले गए मैच में अभिजीत सिन्हा क्रिकेट अकादमी ने 151 रन बनाए। ध्रुव की ओर से प्रणव सिंह ने चार विकेट चटकाए। जवाब में ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने दो विकेट खोकर 153 रन बना लिए और जीत दर्ज की। निखिल गुप्ता ने 72 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच हिमेंद्र कुमार की गेंदबाजी की बदौलत द्रोण क्रिकेट अकादमी ने सेंट एंस क्रिकेट अकादमी को सात विकेट से हरा दिया। सेंट एंस के 122 रनों के जवाब में द्रोण...