मथुरा, अक्टूबर 12 -- दरभंगा घराने के ध्रुपद गायक पं. विदुर मलिक की स्मृति में आयोजित द्विदिवसीय ध्रुपद महोत्सव में शास्त्रीय शैली के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति लब्ध गायकों और वादकों की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। पं. विदुर मलिक आनन्द धाम संगीत सेवा चेरिटेबिल ट्रस्ट के तत्वावधान में वृंदावन शोध संस्थान के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम सदर राकेश त्यागी और पूर्व आईपीएस हीरालाल ने ठा. श्रीराधारमण देव जू के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। गायन की प्रथम प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ, जिसमें कानपुर से पधारे पं. विनोद कुमार द्विवेदी और उनके सुपुत्र आयुष द्विवेदी ने ध्रुपद गायन में जुगलबंदी से समां बांध दिया। उन्होंने राग रागेश्वरी और राग ताल झंपा में गायन की प्रस्तुति दी। पखावज पर उनकी संगत वैभव रामदास...