हल्द्वानी, दिसम्बर 24 -- हल्द्वानी, संवाददाता। स्वर संगम संगीत संस्थान और संगीत संकल्प की ओर से बुधवार राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवलचौड़ में स्व. पं. चन्द्र शेखर पंत स्मृति संगीत समारोह का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्या पुष्पा सुयाल, डॉ. आभा भैसोड़ा व आचार्यों ने दीप प्रज्वलन कर किया गया। राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शहर का मान बढ़ाने वाले युवा कलाकार हिमांशु जोशी, गायत्री रिखाड़ी, रिजुल पांडे और रणविजय को पं. चन्द्र शेखर पंत युवा सम्मान-2025 से नवाजा गया। स्वर संगम वृंद-गान दल ने 'पारवती ज्यू देवी गौरा' पंचदेव आराधना प्रस्तुत की। गौरव मेलकानी व साथियों ने वायलिन पर राग बिलावल, कैलाश गुरुरानी व नीरज पडलिया ने ध्रुपद में 'तू ही सूर्य तू ही चन्द्र' की मनमोहक प्रस्तुति दी। गायत्री रिखाड़ी ने बांसुरी पर राग यमन छेड़ा। कार्यक्रम का समापन...