हरिद्वार, नवम्बर 4 -- मिश्री मठ में मंगलवार को पंचदिवसीय पूर्णिमा तथा देवभूमि रजत महोत्सव का शुभारंभ ध्यान साधना शिविर और भजन संध्या के साथ हुआ। इसका शुभारंभ अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने किया। उन्होंने कहा कि ध्यान साधना और कुण्डलिनी जागरण से मनुष्य रोग और शोक से मुक्त होकर जीवन के सर्वोच्च लक्ष्य की ओर बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि करौली शंकर महादेव योग, मंत्र दीक्षा और ध्यान साधना के माध्यम से राष्ट्र को भ्रम, भय, नशा और ऋण से मुक्त कराने का अभियान चला रहे हैं। यह प्रयास समाज सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...