पूर्णिया, अक्टूबर 13 -- केनगर, एक संवाददाता। नगर पंचायत चम्पानगर के महर्षि मेंही धाम संतमत सत्संग मंदिर चम्पानगर में 10 से 12 अक्टूबर 2025 तक आयोजित त्रिदिवसीय 20 वां वार्षिक संतमत सत्संग का समापन रविवार दोपहर आध्यात्म, ज्ञान,वैराग्य और ध्यान साधना के साथ दिव्य दर्शन के प्रवचनों के बीच संपन्न हुआ। समापन अवसर पर प्रातः कालीन प्रथम सत्र में मंचासीन भागलपुर कुप्पा घाट धाम के संत स्वामी स्वरुपानंदजी महाराज ने जड़ और चेतन विषयों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शरीर जहां मनुष्य का जड़ है, वहीं उसके अंदर की आत्मा चेतन है। चेतन को जड़ से अलग कर लिया जाय तो परमात्मा का दर्शन हो जाएगा। लेकिन इसके लिए भक्ति, योग, ध्यान एवं समर्पण का ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने विषय भक्ति योग पर चर्चा करते हुए रामचरित मानस में उल्लेखित नवधारणा भक्ति में शबरी-राम संवाद पर व्या...