कटिहार, सितम्बर 14 -- कटिहार, एक संवाददता राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 16 सितंबर को मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जागरूकता रथ निकाली गई। जागरूकता रथ को हरी झंडी प्रभारी सिविल सर्जन डॉ.जय प्रकाश सिंह ने हरी झंडी दिखाया। मौके पर डीआईओ डॉ. एस सरकार, डीपीएम डॉ. किशलय कुमार, डीसीएम अश्विनी मिश्रा, एमएनई अखिलेश कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंहा के अलावा अन्य सहयोगी संस्था के पदाधिकारी मौजूद थे। जागरूकता रथ शहर के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर लोगों को कृमि की दवा अपने बच्चों को खिलाने के लिए जागरूक करेगी। 19 लाख 84 हजार 306 एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि की दवा खिलाई जायेगी। प्रभारी सिविल सर्जन ने बताया कि सरकारी, निजी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर उक्त दवा खिलायी जायेगी। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंन...